हरिद्वार

धूमधाम से होगा शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन, क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह: दिलीप कुमार झा

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नवदुर्गा फाउंडेशन के तत्वाधान में शिवा एन्क्लेव में मां भगवती दुर्गा का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। शारदीय नवरात्र महोत्सव दुर्गा पूजा के दौरान वैदिक मंत्र उपचार के साथ पूर्ण विधि विधान से मां दुर्गा के प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसके साथ ही हनुमान जी एवं भैरव की प्रतिमा भी स्थापित होगी। इसके पूर्व हर वर्ष मां भगवती की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर शारदीय नवरात्र महोत्सव दुर्गा पूजा आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष मां भगवती, हनुमान जी एवं भैरव बाबा की पत्थर की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा फाउंडेशन शिवा एन्क्लेव व ओम एन्क्लेव सलेमपुर महमूद -2 सिडकुल में शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।लगातार नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र महोत्सव की शुरुआत रविवार-15 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ होगी। सांस्कृतिक संध्या में प्रतिदिन बाल कलाकारों का नृत्य -गायन के साथ सुंदर झांकी प्रदर्शित कि जायेगी। रविवार -22 अक्टूबर को रात्रि जागरण के उपरांत 23-अक्टुबर को महा-प्रसाद के तौर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भगवती की प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र महोत्सव का समापन होगा। कार्यक्रम संयोजक दिलिप कुमार झा ने बताया कि शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं दुर्गा पूजा को को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।नवदुर्गा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में मंदिर में मां भगवती, हनुमान जी एवं भैरव बाबा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से स्थानीय निवासियों के सहयोग से शिवा एन्क्लेव स्थित पानी की टंकी के निकट धूमधाम से शारदीय नवरात्र महोत्सव दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। नवमी पर मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना के साथ कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अगले दिन दशमी तिथि पर मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा को ढ़ोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ मां गंगा में विसर्जित किया जाता है। दिलीप कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का कीर्तन भजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहते हैं। शारदीय नवरात्र महोत्सव की तैयारियों में संस्था के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव शिवसिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, उप सचिव दीपक प्रजापति, नित्यानंद झा, अनिता मिश्रा, रिंकू यादव, राणा मिश्रा, कमलेश यादव, मनीष कुमार, हरेन्द्र सिंह, सनोज शाह, कृपाशंकर झा, दिलीप ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग जान से जुटे है।

Related Articles

Back to top button