आईजी गढ़वाल द्वारा हरिद्वार में की गई अपराध समीक्षा
अयोजित गोष्ठी में हरिद्वार जिले के राजपत्रित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आज आईजी गढ़वाल करण सिंह नंगन्याल हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पहुंचे आईजी गढ़वाल के हरिद्वार पुलिस कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उसके उपरान्त आईजी गढ़वाल द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ जनपद की अपराध समीक्षा करते हुए अधिकारीयों को नसीहत दी कि चोरी, डकैती, मर्डर आदि घटनाओं से जुड़े मामलों में विशेष सतर्क दृष्टि के साथ समय रहते हुए विधिक कार्यवाही की जाए।
वहीं अपराधी शीतकाल में रात्रि में कोहरे का फ़ायदा उठाते हुए अधिक सक्रिय रहते हैं इसके दृष्टिगत जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाएं तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि गश्त में नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करने के उपरान्त शस्त्र, टॉर्च सहित रवाना किया जाना चाहिए, तथा रात्रि की ड्यूटी के अधिकारी निरन्तर क्षेत्र में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त एवं चेतक को गहनता से चैक किया जाए। वहीं हाईवे पेट्रोलिंग पर नियुक्त वाहनों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त किए जाएं। समीक्षा के दौरान हरिद्वार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।