हरिद्वार

श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित होली मिलन समारोह में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली के गीतों की प्रस्तुति दी। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अहंकार और बुराई पर भक्ति और सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाना वाला होली पर्व जीवन में आयी एकरसता को दूर कर रंगों और उमंगों का संचार करता है। उन्होंने कहा कि होली मनाते उल्लास और रंगों से सजे पर्व को सादगी से मनाएं। होली खेलते समय दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें और समाज के जरूरतमंद वर्ग को भी अपनी खुशीयों में शामिल करें। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि मिलजुल कर होली मनाएं। एक साथ मिलकर मनाने में ही त्यौहार का असली आनंद है। कहा कि होली खेलते समय सिंथेटिक रंगों के बजाए हर्बल रंगों का उपयोग करें। पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखें। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल, रीतू तायल, शालनी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, अलक सिंघल, सीमा अग्रवाल, ललितेश गुप्ता, सपना गर्ग, निति मेहता, पूजा अग्रवाल, सुनीता मित्तल, रानी अग्रवाल, अंजना गुप्ता, मृदुला शास्त्री, संगीता अग्रवाल, पूजा सिंघल, तोशी अग्रवाल, पदमा गुप्ता, नमिता गुप्ता, नीतू गुप्ता, नताशा, रागिनी गुप्ता, रेखा जैन, कंचन अग्रवाल, सीमा गुप्ता, वर्षा गर्ग, सोनिया अग्रवाल, आरती, आंचल, अमिता, अंजना, अंजू, अंशु, बबीता, दीपा अग्रवाल, घ्वनि, गीता, ज्योति, हिमानी, मधु, कोमल, मीनाक्षी सिंघल, मोहिनी, संध्या, नेहा गर्ग आदि महिलाएं शामिल रही।

Related Articles

Back to top button