उत्तराखंड

जनपद ऊधमसिंह नगर में 8 निरीक्षक व 3 उप निरीक्षक के हुए ट्रांसफर

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखण्ड। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी द्वारा 13 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसकी आदेश की सूची जारी करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से कोतवाली व थानों का प्रभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि जनपदऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी द्वारा देर रात जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए आदेश सूची जारी कर दी गई है। जिसमें खटीमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर बनाया गया, जसपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू को खटीमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। बाजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को थानाध्यक्ष आईटीआई काशीपुर बनाया गया। आईटीआई थानाध्यक्ष को जसपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, भारत सिंह को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी एसओजी ऊधम सिंह नगर की ज़िम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक विजेन्द्र शाह को प्रभारी एस ओ जी ऊधम सिंह नगर से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप बनाया गया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा बनाया गया। तो वहीं उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय को थाना गदरपुर से प्रभारी ए एन टी एफ ऊधम सिंह नगर की ज़िम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक भुवन जोशी को गदरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है, उप निरीक्षक जसवीर चौहान को प्रभारी एएनटी एफ ऊधम सिंह नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी द्वारा आदेश जारी की सूची के साथ सभी को तत्काल प्रभाव से कोतवाली थाने के पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button