मानसिक रोगी महिला ने खाया जहर, रायवाला थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, बचाई महिला की जान
महिला के परिजनों ने रायवाला थाना पुलिस का जताया आभार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र निवासी एक मानसिक रोगी महिला ने जहर खा लिया। जिसकी सूचना रायवाला थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस द्वारा तत्काल महिला को प्राथमिकी उपचार देकर एम्स ऋषिकेष में भर्ती कराया गया। रायवाला थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 24 नवंबर को देर शाम के समय स्थानीय एक दुकानदार महेन्द्र कश्यप द्वारा थाना रायवाला में सूचना दी कि एक महिला जो कि उसकी दुकान के बाहर जोर-जोर से दर्द होने के कारण कराह रही है। वह महिला आसपास आने जाने वाले लोगों को बोल रही थीं कि उसने चूहे मारने की जहरीली दवाई खा ली है। जिस पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा महिला से नाम पूछा तो वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी। तभी थाना पुलिस द्वारा महिला को उचित माध्यम से प्राथमिकी उपचार देकर एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया। कुछ समय बाद महिला के होश में आने पर महिला ने अपना नाम मीना भट्ट पत्नी हेम भट्ट निवासी प्रतीत नगर रायवाला उम्र 35 वर्ष बताया। तथा अपने परिजनों का मोबाइल नंबर बताया। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी दी गई। वहीं पुलिस को अवगत कराया गया कि महिला मानसिक रोगी है जो घर में बिना किसी को बताए चली गई थी। जिसका दिमाग का ईलाज भी चल रहा है। वहीं एम्स के डॉक्टर ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है समय रहते उपचार मिलने के कारण महिला की जान बचाई जा सकी। वहीं महिला के परिजनों ने रायवाला थाना पुलिस द्वारा महिला को तत्काल ईलाज हेतु भर्ती कराने पर आभार व्यक्त करते हुए सभी पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया गया। महिला को उपचार कराने वाली पुलिस टीम में कानि० पंकज रावत थाना रायवाला महिला कानि० नीतू चौधरी थाना रायवाला मौजूद रहे।