लक्सर पुलिस ने बाइक पर सवार 15 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करो को दबोचा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के ड्रग्स देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई। स्मैक तस्करो से पुलिस ने 150 पॉइंट 28 ग्राम अवैध स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित 2 वीवो के मोबाइल फोन किये बरामद। उत्तर प्रदेश के बरेली से लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में स्मैक की डिलीवरी करने आए थे आरोपी स्मैक तस्कर। लक्सर पुलिस ने अकबरपुर ऊद गांव के तिराहे के पास से स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार। दोनों आरोपी स्मैक तस्कर वहीद पुत्र समसुद्दीन और मोहम्मद हसन उत्तर प्रदेश के बरेली के है निवासी। लक्सर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल। पुलिस टीम में एएसपी/सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएस आई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, हेड कांस्टेबल रियाज, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल सहित कांस्टेबल अजीत आदि मौजूद रहे।