लक्सर

राजेंद्र हत्याकांड का एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

पैसे लेकर चरस नहीं दिलाई तो आरोपी ने राजेंद्र की थी हत्या

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बीते दो दिन पूर्व हुये ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बात दे 24 जनवरी को 112 के माध्यम से हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित जमदग्नि डिग्री कॉलेज के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ निहारिका सेमवाल सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था। जिसके बाद प्रकरण संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीन स्थलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे, पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल कर रही गठित पुलिस टीम ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारे की धरपकड़ में लगी गई थी, जहा पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया, लक्सर कोतवाली पहुंचकर एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलास किया। उन्होंने बताया 55 वर्षीय मृतक राजेंद्र की हत्या करने वाले आरोपी राकेश पुत्र हुकम सिंह निवासी पिपली को गिरफ्तार कर लिया जो नशे का आदि है और पूर्व में भी चोरी लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है और अब हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार भागने की फिराक में था उन्होंने बताया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने लक्सर गांव निवासी अपने परिचित मृतक राजेंद्र को एक माह पूर्व 3 हजार रुपये चरस दिलाये जाने के लिए दिये थे, जिसने ना ही उसे चरस दिलाई और ना ही पैसे दिये उसने पूछताछ में बताया की 23 जनवरी की रात में जब मृतक राजेंद्र कपड़ो की फेरी कर वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में इसी बात को लेकर उन दोनों की बहस हो गई। जहां तेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से मृतक राजेंद्र के गर्दन पर वार कर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गड्ढे में ले जाकर पत्तों से ढक दिया था। उन्होंने बताया की हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी आरोपी के खून से शने कपड़े मृतक राजेंद्र के जूते मृतक की साइकिल व कपड़े की पोटली भी बरामद की गई है उन्होंने बताया आरोपी राकेश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, एसआई मनोज नौटियाल, एसआई रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल सतपाल राणा, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, कांस्टेबल जगत सिंह, कांस्टेबल टीकम सिंह चौहान, कांस्टेबल चालक लाल सिंह सहित सीआईयू टीम रुड़की आदि शामिल रही।

Related Articles

Back to top button