हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट, एसएसपी ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी अंतर्गत बनभूलपूरा में कल गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गए जिला व पुलिस प्रशासन की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा किये गए पथराव, आगजनी की घटना के बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा भी अपनी पुलिस टीम को अलर्ट मोड पर ऑन कर दिया है। उनके द्वारा शुक्रवार को स्वयं हरिद्वार के संवेदनशील इलाके का दौरा किया व अपने अधीनस्थ अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्ती, संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा। उनके द्वारा आज शुक्रवार की जुम्मे की नमाज़ पर भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा दृष्टि बनाई रखी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि उनके व उनकी पुलिस टीम द्वारा जनपद के सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई हैं, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने की उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियो, थाना व चौकी प्रभारियों को अपने इलाकों में सतर्कता बढ़ाने व निगरानी रखने को कहा है,इसके साथ ही इंटेलिजेन्स यूनिट को भी सक्रिय किया गया है।कोई भी घटना होने पर उनके व उनकी टीम द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने साफ किया है कि जनपद में ऐसी कोई भी घटना से निबटने को उनकी पुलिस टीम सक्षम है और समर्थ भी।

Related Articles

Back to top button