देहरादून

नकल माफियाओं पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा, नकल गिरोह का किया भंडाफोड़

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। जिस क्रम में विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत सीएसआईआर द्वारा आयोजित की जा रही, एसओ तथा एएसओ पद की ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गतसीएसआईआर द्वारा सेक्शन ऑफिसर तथा असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें देहरादून में कुछ सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे नकल माफियाओं द्वारा 02 परीक्षा केंद्रों राजपुर तथा डोईवाला स्थित परीक्षा केन्द्रों पर संचालकों से मिलीभगत कर नकल कराये जाने की जानकारी पुलिस को गोपनीय सूत्रों से मिली थी, उक्त सूचना पर उनके द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए उक्त सेंटरों पर छापेमारी की गई, जिसमें टीमों द्वारा आई.टी पार्क क्षेत्र में पशुपति कंसलटेंसी एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड तथा हर्रावाला क्षेत्र में दून घाटी इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एज्यूकेशन सेंटर प्रेमनगर डोईवाला में आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गई, जहां पुलिस टीम को परीक्षा केन्द्रों पर मुख्य लैब के सर्वर रूम से अलग कमरे में चोरी से जोडी गई लीज लाइनें मिली, जिन्हें नकल माफियाओं द्वारा संस्थान के संचालको से मिलीभगत कर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नकल कराने के लिये जोडा गया था। उक्त लीज लाइनों के माध्यम से गिरोह द्वारा आन लाइन परीक्षा का एक्सेस प्राप्त किया जाता था तथा परीक्षा के प्रश्नों को साल्व कर उनके उत्तर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाते था। एसएसपी देहरादून ने बताया कि नक़ल माफियाओं द्वारा नकल कराए जाने के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनो स्थानों से सदिंग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके द्वारा बताया गया है कि उक्त गिरोह द्वारा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को यहां के परीक्षा केन्द्र भरवाकर, सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रो के संचालकों से मिलीभगत कर पूर्व में ही लैब के सर्वर से परीक्षा केन्द्र के अलग कमरे में लीज लाईन जोडकर उसके माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल कराने की व्यवस्था की जाती थी। आई0टी पार्क स्थित परीक्षा केन्द्र में अकिंत नाम के व्यक्ति तथा डोईवाला स्थित परीक्षा केन्द्र में मोहित तथा दीपक नाम के व्यक्तियों द्वारा परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराये जा रहे थे, बीती 7 फरवरी को आई0टी पार्क स्थित परीक्षा केन्द्र में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुई एक महिला अभ्यर्थी को अभियुक्तों द्वारा प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराने की पुष्टि हुई है, जिसमें पुलिस द्वारा सम्बन्धित सिस्टम को सीज कर कब्जे में लिया गया है।इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि डोईवाला स्थित परीक्षा केन्द्र में भी पुलिस को इसी प्रकार का अभ्यर्थियों को नकल कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा संस्थान में कार्यरत व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर विस्तृत जानकारी लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही नकल माफिया गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button