सीसीटीवी से पकड़ में आये 5 उपद्रवियों को नैनीताल पुलिस ने किए गिरफ्तार
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हल्द्वानी। हल्द्वानी अंतर्गत बनभूलपूरा में बीती गुरुवार को नजूल की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गयी जिला,नगर निगम व पुलिस टीम पर स्थानीय उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव व जानलेवा हमले में नैनीताल पुलिस द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। नैनीताल पुलिस द्वारा घटना के सभी साक्ष्यों, सीसीटीवी के आधार पर अभी तक 16 उपद्रवियो को चिन्हित किया है,जिसमे से 5 उपद्रवियों को सीसीटीवी से पहचान कर आज नैनीताल पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान 1-महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16, बनभूलपुरा, 2-जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, बनभूलपुरा, 3- अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा, 4-जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा 5- अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनभूलपुरा के रूप में हुई है।
पुलिस कप्तान नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने बताया कि मामले में नगर निगम द्वारा 1 व पुलिस की 2 तहरीर पर उपद्रवियों के खिलाफ कुल 3 मुकदमें दर्ज किए गए है व अलग अलग पुलिस टीम गठित करते हुए सीसीटीवी व सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में आज 5 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है,शेष अभियुक्तो को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा आगजनी व घटना में जिम्मेदार सभी उपद्रवियो, आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश दिए है। वहीं घटना के दो दिन बाद हालात कुछ काबू में आने पर बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं थाना बनभूलपुरा को पुनः सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में फिलहाल धारा 144 यथावत रहेगा।