हरिद्वार

एक दूसरे को गुलाल लगाकर राजकमल कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज, हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया। होली मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। तथा छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजन को गुलाल लगाकर और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने कहा कि रंगों के त्योहार को हर्ष-उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। होली आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। होली अमीरी गरीबी एवं जात-पात को मिटाकर एकता का संदेश देती है होली महोत्सव भारत के विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। नितेश प्रकाश, प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, बोंगला ने कहा कि होली आपसी एकता, भाईचारा और सर्व स्वभाव को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। समाज में फैल रहे आपसी विभेद और मनमुटाव को कम करने में होली सक्षम है। होली में रंग और गुलाल लगाने का मकसद जीवन को रंगीन बनाने से है। सभी का जीवन रंगीन हो, समाज में उदासी का वातावरण न रहे इस विचार को पुष्ट करने के लिए होली का महत्व है। मनीष चौहान, प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल एकेडमी ने कहा कि होली ईर्ष्या द्वेष और नफरत रूपी मन के सभी मैल को धोकर जीवन में सकारात्मक नया रंग भरने का त्यौहार है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित होली खेलने की सलाह देते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, काजल राजपूत, अंजलि सैनी,अविनाश, ने छात्र-छात्राओं को होली की ढेरों शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button