हरिद्वार

धर्मनगरी में चैत्र नवरात्र के अवसर पर हरिद्वार नगर के मन्दिरों को फूलों एवं रंग बिरंगी लाईटों से सजाया

कल हिन्दू नववर्ष के साथ ही प्रथम नवरात्र का होगा शुभारम्भ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। तीर्थ नगरी हरिद्वार में कल हिन्दू नववर्ष के साथ ही प्रथम नवरात्र की पूर्व संध्या पर हरिद्वार के प्रसिद्ध शक्ति पीठ एवं हरिद्वार नगर के मन्दिरों को फूलों एवं रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया है। वहीं कल चैत्र के प्रथम नवरात्र के शुभारंभ पर बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। कल यानी मंगवार को नवरात्र के शुभारम्भ अवसर पर गंगा सभा द्वारा हरकी पैड़ी व आस पास के गंगा घाटों को सुन्दर सुन्दर लाईटों से सजाया गया है। जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, वहींं इस अवसर पर हरकी पैड़ी का अलग ही नजारा देखने को मिलता है कल नवरात्रि के शुभारम्भ अवसर पर हरिद्वार के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी के साथ ही नगर के सभी मन्दिरों को सजाया गया है। जहां सुबह से ही माता रानी की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं नवरात्र के अवसर पर आज हरिद्वार के बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। वहीं कल हिन्दू नववर्ष भी प्रारम्भ होने जा रहा है। मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा एवं आस्था के साथ नवरात्र में देवी माता की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं हिन्दू धर्म में नवरात्र में माता रानी के उपवास रखते हुए मां की उपासना की जाती है। नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह माता के जागरण भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें भक्त माता रानी के गुणगान करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।

Related Articles

Back to top button