उत्तराखंड

पेड़ की टहनियों में बुरी तरह से फंसी गाय को पाबौ पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। देवभूमि उत्तराखंड की पुलिस अपनी सेवाओं के साथ ही मानवता का फर्ज भी निभा रही है, कई बार उत्तराखंड पुलिस द्वारा ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए खुद की परवाह किए बिना पुलिस सेवाओं के साथ ही मानव सेवा करती रहती है। वहीं मंगलवार को पौड़ी पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए पेड़ की टहनियों में फंसी एक बे जुबान गाय को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। पौड़ी पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जनपद पौड़ी के पाबौ पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पाबौ की ओर जाने वाले मार्ग के पास पेड़ की टहनियों में एक गाय की गर्दन फंस गई है, बुरी तरह से गाय फसने पर निकल नहीं पा रही, सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से कुल्हाड़ी से पेड़ की टहनियों को काटकर फसी गाय को सकुशल बाहर निकाला गया। पौड़ी पुलिस टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए फंसी गाय को सकुशल बाहर निकालने पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button