उत्तराखंड

चैत्र नवरात्र के शुभारम्भ के साथ ही जनपद ऊधम सिंह नगर काशीपुर के ऐतिहासिक चेती मेले का हुआ शुभारंभ

पौराणिक परंपराओं एवं विधिवत मंत्रोचारण के साथ भव्य चैती मेले का हुआ शुभारम्भ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में आज हिन्दू नववर्ष पर एवं चैत्र नवरात्रि के शुभारम्भ अवसर प्रातः काल से ही मन्दिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे वहीं इस शुभ अवसर पर ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में हर वर्ष चैत्र नवरात्र पर लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले का भी शुभारंभ कर दिया गया है। वहीं बालसुंदरी माता मन्दिर के मुख्य पंडित विकास अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्र के शुभारम्भ पर भव्य चैती मेले का आयोजन किया जाता है, जो कि इस वर्ष भी आज चैत्र नवरात्र के शुभारम्भ अवसर पर पौराणिक परंपराओं एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारम्भ किया गया है मुख्य पंडित विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में तरह तरह के झूले, खाने के स्टॉल, प्रसाद की दुकानें एवं अन्य सामान की दुकानें सजाई गई हैं वहीं आज नवरात्र के अवसर पर बाल सुन्दरी माता मन्दिर में भक्तों की कतार लगी रही। मन्दिर के मुख्य पंडित विकास अग्निहोत्री ने बताया कि चैत्र नवरात्र में इस शक्ति पीठ मन्दिर में माता रानी की विशेष कृपा रहती है जो भी मन्दिर में माता रानी के समक्ष अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते हैं माता रानी की कृपा से जल्द ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मन्दिर के मुख्य पंडित विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सहयोग रहता है। वहीं इस अवसर पर मुख्य पंडित विकास अग्निहोत्री, पंडित वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडित कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, काशीपुर पूर्व मेयर श्रीमति ऊषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, गुरविंदर सिंह चंडोक, अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, विमल गुड़िया, डॉ गिरीश चंद तिवारी एवं काशीपुर पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button