हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था हुई चौपट, नगर निगम प्रशासन बेख़बर

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। नगर के मुख्य मार्गों से लेकर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन हरिद्वार नगर निगम प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। जिससे हरिद्वार में कूड़े के ढेर लगने से निकलना दूभर हो गया है, वहीं हरिद्वार के भूपतवाला, खड़खड़ी क्षेत्र के नगली बेला आश्रम से लेकर दूधाधारी चौक तक जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं जहां दिन भर गाय बछड़े कूड़ा खाते हुए देखे जा रहे हैं। वही बरसाती मौसम शुरू होने से कूड़े के ढेर लगे रहने से दुर्गंध बढ़ती चली जा रही है जिससे गंभीर बीमारियों का भी डर बना हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी तरह से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है इस कारण सड़कों पर दिनभर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। वहीं लोगों का इन रास्तों से गुजरना तक दूभर हो रहा है जबकि इन्हीं मार्गों से बड़े बड़े नेताओं एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों का आना जाना भी लगा रहता है, उसके बावजूद यहां लगे कूड़े के ढेर की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। सवाल यह उठता है की हरिद्वार के स्कूलों में आने जाने वाले बच्चों को भी यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है, सड़को पर कूड़े के ढेर लगे रहने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि आखिर तीर्थ नगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन कब तक गहरी नींद सोता रहेगा।

Related Articles

Back to top button