हरिद्वार

संगीतमय स्वागत धुनों के साथ हुआ, डीएसएम पब्लिक स्कूल के अलंकरण समारोह का शुभारंभ

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। संगीतमय स्वागत धुनों के साथ शुक्रवार को धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर में ‘अलंकरण समारोह’ 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकुल कुमार चौहान, प्रधानाचार्या साधना भाटिया और सभी क्रियाकलाप प्रभारी एवं सदन प्रभारियों द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। इस समारोह में नवगठित छात्र परिषद को शामिल किया गया। मंच संचालककर्ता के शब्दों ने विद्यालय परिसर के वातावरण में एकता और गतिशीलता की भावना भर दी। इस समारोह में नवगठित छात्र प्रभारियों को सेश और बैच पहनाकर, उनकी जिम्मेदारियां देकर शपथ दिलाई गई और उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के संचित जोशी और कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग के गीता दानू को छात्र परिषद का वरिष्ठ प्रभारी और सचिन यादव और अवनी तिवारी को उप वरिष्ठ प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा चारों सदनों के नवनियुक्त प्रमुख प्रभारी ब्रेव सदन-कप्तान मंथन कुमार और खुशी पुंडीर, उप कप्तान दीपांशु जोशी और खुशी सागु व करेज सदन-कप्तान अभय कुमार और हिमानी बिष्ट, उप कप्तान केशव चौधरी और शिवानी एवं पीस सदन-कप्तान अभिषेक कुमार और महिमा मैहर उप कप्तान गौतम कुमार और गरिमा भट्ट के साथ विक्ट्री सदन-कप्तान युवराज प्रजापति और तेजस्वी चौहान, उप कप्तान मयंक अग्रवाल और आस्था धीमान को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही खेल कप्तान राहुल पंवार और जिया अधिकारी और अनुशासन कप्तान शिवम कुमार और कल्पना को नियुक्त किया गया। इस समारोह का समापन विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्या द्वारा अनमोल शब्दों से बच्चों को प्रोत्साहित और उत्सवर्धन करके किया गया।

Related Articles

Back to top button