उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर नानकमत्ता कल्याणपुर में बने डेरा गुरूद्वारा की संपत्ति कब्जाने को लेकर सरेआम डेरे में तोड़फोड़ कर किया तांडव

डेरे के मुख्य सेवादार द्वारा थाने में शिकायत पत्र देते हुए की कार्यवाही की मांग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर में थाना नानकमत्ता क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपराधियों पर लगाम लगाने में कड़े प्रयास कर रहे हैं वहीं नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक बाद एक बड़ी घटनाएं होना आम बात हो गई है। वहीं नानकमत्ता थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर डेरा गुरुनानक दुःख भंजन साहिब में संपत्ति कब्जाने की नियत से डेरे के मुख्य सेवादार बाबा सुरजीत सिंह के पुत्र जसवंत सिंह अपने अन्य साथियों के साथ डेरे में तोड़फोड़ करते हुए सरेआम तांडव मचाया। वहीं डेरा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा सुरजीत सिंह ने नानकमत्ता थाना पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह पिछले काफी समय से डेरे की सेवा व्यवस्था देख रेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र जसवंत सिंह व उसकी पत्नी सोनिया के गलत व्यवहार आचरण के कारण उनसे किसी तरह से कोई वास्ता नहीं है। लेकिन उनके पुत्र जसवंत सिंह व पत्नी सोनिया द्वारा डेरे की संपत्ति हड़पने की नियत से आए दिन अभद्रता करते हैं व जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं पीड़ित डेरा के मुख्य सेवादार बाबा सुरजीत सिंह ने नानकमत्ता थाना पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कब तक कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button