हरिद्वार

ओवर रेटिंग को लेकर उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराया मुकदमा

अधिवक्ता से वसूले एक बियर की कैन पर 45 रुपए अधिक, 600 की दी तीन कैन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। दिन पर दिन ओवर रेटिंग के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं आबकारी विभाग ओवर रेटिंग की सूचना पर कार्यवाही तो कर रहा है, पर कुछ संचालक बेख़ौफ़ होकर ओवर रेटिंग का खेल जोरों से खेल रहे हैं। ऐसा एक ताजा मामला शिवालिक नगर स्थित यू०के वाइन शॉप का आया है जहां अधिवक्ता मयंक त्यागी ने यू०के वाइन शॉप से तीन कैन खरीदी जिसके एवज में 600 रुपए लिए गए, जब अधिवक्ता त्यागी ने प्रिंट रेट देखा तो उस पर अंकित 155 रुपए थे।

Oplus_131072
अब आप सोच सकते हैं कि किस कदर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मयंक त्यागी ने उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज कराया है। वही इस बाबत पर अधिवक्ता मयंक त्यागी ने बताया कि 4 मई 2024 को यू०के वाइन की शॉप पर तीन बियर लेने गया था। उन्होंने बताया कि यू०के वाइन शॉप पर तैनात सेल्समैन ने बीयर की कैन पर अंकित 155 रुपए की जगह मेरे से 200 रुपए के हिसाब से 600 लिए थे जिसकी पेमेंट मेरे द्वारा ऑनलाइन की गई थी।
Oplus_131072
अधिवक्ता मयंक त्यागी ने यू०के वाइन संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना जाने ऐसे ही कितने लोगों से ओवर रेटिंग ली होगी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यू०के वाइन संचालक पर ओवन रेटिंग को लेकर उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button