देहरादून

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। बृहस्पतिवार स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक रेलवे महोदय द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना कार्यालय, कंप्यूटर, महिला हेल्पडेस्क, माल खाना, पुरुष बन्दी गृह व शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए तथा थाने के सभी रजिस्ट्ररो को चैक कर निरीक्षण किया गया व मालों का समय से निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा समस्त जीआरपी चौकी प्रभारियो, विवेचकों को समय से विवेचनाओं का निपटारा करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए तत्पश्चात महोदय द्वारा जीआरपी थाना काठगोदाम के समस्त अधि०कर्म०गणों का सम्मेलन लिया गया, जिसमें थाना जीआरपी काठगोदाम के अधि०कर्म०गणों द्वारा कोई भी समस्या नहीं बताई गई व कर्म०गणों को अच्छी तरह ड्यूटी करने व निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button