अभय हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पैसों के लालच में दोस्तों ने की थी हत्या
मृतक की ना हो सके पहचान पत्थर से कुचल दिया था सिर, एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा है फरार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में हुई दिल्ली के युवक की हत्या के मामले का खुलासा एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने शुक्रवार को श्यामपुर को किए है। स्थानीय पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू मिले थे। एक पुलिस टीम दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। माना जा रहा था कि किसी परिचित ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। 24 नवंबर को क्षेत्र की रवासन नदी में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक के चेहरे पर किसी भारी भरकम वस्तु से ताबड़तोड़ वार कर कुचला गया था। मृतक के ही कपड़े की डोरी से उसका गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। श्यामपुर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए थे। श्यामपुर पुलिस के अथक प्रयास के बाद मंगलवार को मृतक की पहचान हो गई थी। श्यामपुर थाने पहुंची महिला वीना शर्मा पत्नी स्व. सुखनंदन शर्मा निवासी इंद्रप्रस्थ आवास योजना गाजियाबाद यूपी ने मृतक की पहचान अपने पुत्र अभय शर्मा उर्फ हन्नी के रुप में की थी। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया था कि मृतक अपने परिवार से कई वर्षों से उनसे अलग रहता था और उसने हाल ही में मोती नगर स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया मृतक अपने साथी नीरज शुक्ला व नागेंद्र खास दोस्ती रखता था। पैसों के हड़पने के लिए दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से तांत्रिक के पास ले जाने के बहाने हरिद्वार ले आए और सोची समझी साजिश के चलते नशे की हालत में दोनों आरोपियों ने मुख्य सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर सुनसान इलाके में नदी के पास गला घोटकर हत्या कर दी। शव की पहचान ना हो सके आरोपियों ने पत्थर से मृतक का चेहरा बिगाड़ दिया ताकि कोई उसे पहचान ना सके। पुलिस ने आरोपी नीरज शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नागेंद्र निवासी भुवापुर जिला फरीदाबाद फरार है। इधर हत्याकांड के खुलासा होने पर जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।