देहरादून रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में एक बार फिर दी चोरों ने पुलिस को दी चुनौती
घनी आबादी क्षेत्र में चोरों ने घर के ताले तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में जहां कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ गम्भीर दिख रहे हैं तो वहीं लगातार हो चोरी की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है वहीं देहरादून जनपद रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में पिछले काफी समय चोरी की घटनाओं की खबरे सामने आई हैं जहां चोरों ने एक बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती देने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं देर रात एक हरिपुर कलां इंटर कॉलेज के पास पाल बस्ती में चोरी होने की ख़बर सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां इंटर कॉलेज के पास पाल बस्ती में रात करीब 2.30 बजे घर के ताले तोड़ कर अन्दर घुसकर घर में रखी अलमारी, डबल बैड को खंगाल कर ज्वैलरी, नगदी चोरी कर रफू चक्कर हो गए वहीं बस्ती के लोगों ने बताया कि रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि भरी आबादी क्षेत्र में घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता गोकुल रावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि हरिपुर कलां नशे कारोबारियों का अड्डा बनता जा रहा है। जिसमें बाहरी राज्यों से मादक पदार्थों को लाकर यहां बेचा जा रहा है। जिस कारण आए दिन कोई न कोई बड़ी चोरी की घटनाओं की खबरे सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा नशे के विरुद्ध कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही। वहीं उत्तराखंड क्रान्ति दल के वरिष्ठ नेता गोकुल रावत ने बताया पिछले दिनों हरिपुर कलां में चोरों लगातार घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसका कोई खुलासा नहीं हुआ सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेन्द्र चौहान घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली वहीं थाना प्रभारी देवेन्द्र चौहान ने भरोसा दिलाया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है जल्द ही चोरों को हिरासत में ले लिया जायेगा। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर पायेगी।