बढ़ती सर्दी को देखते हुए लक्सर प्रशासन अलर्ट
अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ रैन बसेरे का किया निरीक्षण
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बढ़ती सर्दी को देखते हुए लक्सर प्रशासन पूरा अलर्ट मोड पर है। लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के निर्देश पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने नगर में रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और उनके द्वारा रैन बसेरे को खुलवाया गया। वहीं अधिशासी अधिकारी महोम्मद कामिल ने बताया बढ़ती सर्दी के मौसम को देखते हुए लक्सर एसडीएम के निर्देश पर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि यहा रैन बसेरे में 20 बेड उपलब्ध है और उनके रैन बसेरे में 30 बेड की कैपेसिटी है साथ ही उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही नगर में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका की टीम को दिए गए हैं।