लक्सर

लक्सर में 18 दिसंम्बर को 101 अनाथ निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कराएंगे विधायक उमेश कुमार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर विधायक उमेश कुमार एक बार फिर लक्सर में 101 अनाथ निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह आगामी 18 दिसंम्बर को कराने जा रहे हैं। जिसकी तैयारी किसान विद्यालय इंटर कालेज में जोरों शोरों से की जा रही आपको बता दे कि खानपुर विधायक उमेश कुमार पिछले दो सालों में अब तक करीब 500 से ज्यादा अनाथ करीब कन्याओं का विवाह करा चुके हैं, और वही एक बार फिर विधायक उमेश कुमार 18 दिसंम्बर को 101 निर्धन गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह लक्सर में कराने जा रहे इस शुभ अवसर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का कहना है। इन सामूहिक कन्याओं के विवाह में वह क्षेत्र की सभी जनता को आमंत्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं की जो यह निर्धन अनाथ गरीब कन्याएं हैं उन्हें यह महसूस ना होना चाहिए कि उनके विवाह में कोई कमी रह गई हो उन्होंने कहा कि इन गरीब कन्याओं का विवाह क्षेत्र की जनता के साथ एक सम्मिलित परिवार की तरह संपन्न हो और उन्हें क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिले।

Related Articles

Back to top button