लक्सर

लक्सर में रबर फैक्ट्री हादसे में घायल श्रमिक के लिए मुआवजे की मांग, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। रबर फैक्ट्री के बॉयलर से निकले केमिकल की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक नीटू की हालत नाजुक बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित साईं अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने श्रमिक के इलाज का पूरा खर्च उठाने, मुआवजा देने और फैक्ट्री प्रबंधन पर दोषी का आरोप लगाते हुए खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि बिजनौर तहसील के गांव गड़ाना निवासी नीटू पुत्र धूम सिंह करीब एक माह पहले लक्सर के अकबरपुर ऊद स्थित योगी इंडस्ट्रीज रबर फैक्ट्री में कार्यरत थे। आरोप है की 8 जनवरी को ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने उनसे मशीन पर बिना सुरक्षात्मक उपकरणों के पानी में केमिकल डालने का काम कराया। केमिकल डालते ही पानी उबल पड़ा और नीटू गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें बिजनौर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सोमवार को आभास महासंघ के पदाधिकारियों ने लक्सर के उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने मांग की कि घायल श्रमिक को 50 लाख रुपये का मुआवजा,जीवन यापन के लिए 30,000 रुपये प्रति माह की सहायता,बच्चों की शिक्षा का प्रबंध और परिजनों को नौकरी दी जाए। इसके अलावा श्रमिक के इलाज का पूरा खर्च फैक्ट्री मालिक को उठाने की मांग भी की गई। इस दौरान आभास महासंघ के प्रदेश गुप्तचर आशु कुमार, जिलाध्यक्ष आदेश कुमार नागवंशी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट हितेश कुमार, डॉ. बेगराज सिंह चमार, रोहतास सिंह, कृष्ण पाल, कमल, संजीव, विशाल और रोहित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। परिजनों ने श्रमिक की स्थिति को देखते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं आभास महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द मुआवजा और अन्य सुविधाएं नहीं दी गईं,तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button