हरिद्वार

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बिना देरी किए पुलिस टीम के साथ घायल को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल पहुंची बहादराबाद पुलिस, परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जहां होली पर्व को लेकर आज लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ होली खेली गई, तो वहीं मित्र पुलिस अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा कर जनपद हरिद्वार में तैनात मित्र पुलिस ने अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।

Oplus_16908288
वहीं बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि फ्लाई ओवर पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल को पुलिस द्वारा बिना देरी किए एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपनी निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि लोगों द्वारा आज 3:30 बजे पतंजलि फ्लाई ओवर के पास एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुआ रवि पुत्र परमाल सिंह निवासी दादूपुर गोविंदपुर को सूर्य देव अस्पताल पहुंचाया गया तथा परिजनों को सूचना दी गई।
Oplus_16908288
वहीं तत्काल उपचार मिलने से घायल रवि की हालत अब खतरे से बाहर है और परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर बहादराबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button