हरिद्वार

आईजी नारायण सिंह नपलच्याल पहुंचे हरिद्वार, चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला व 2027 कुंभ मेले को लेकर की बैठक


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ट्रैफिक डायरेक्टर उत्तराखंड पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल द्वारा बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुँच कर जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी सहित जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में चार धाम यात्रा, कांवड़ मेला व कुंभ मेला 2027 के दृष्टिगत तैयार की गई यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए तकनीकी का प्रयोग कर नए एवं बेहतर ट्रैफिक प्लान को तैयार करने तथा पार्किंग हेतु चिह्नित किए गए नए स्थलों पर भौतिक रूप से जाकर निरीक्षण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं ट्रैफिक डायरेक्टर द्वारा यातायात दबाव वाले प्वाइंटों, पार्किंगों का निरीक्षण कर कमियों को समय से दूर करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने मीटिंग के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत सहित सिटी क्षेत्र के थाना प्रभारी, सीपीयू प्रभारी एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button