भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल के निवास, स्वर्गीय किरण पालीवाल को दी श्रद्धांजलि
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व दर्जाधारी मंत्री डॉ संजय पालीवाल की माताजी स्वर्गीय किरण पालीवाल के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय किरण पालीवाल के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। भगत सिंह कोश्यारी ने स्वर्गीय किरण पालीवाल के पति हरिद्वार के वरिष्ठ एडवोकेट नरेंद्र कृपाल पालीवाल का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी रही। वह हमेशा तानाशाही के खिलाफ रहे और लोकतांत्रिक ताकतों के पक्ष में रहे। इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी के साथ समाजसेवी योगेश पांडे भी आए, साथ में पूर्व नगर निगम मेयर मनोज गर्ग भी शामिल रहे।