हरिद्वार

दुष्कर्म के आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित

सिडकुल थाना पुलिस ने किया मामा को गिरफ्तार, घर में दी थी शरण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। सिडकुल पुलिस की गिरफ्त से दुष्कर्म का आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तो वहीं सिडकुल पुलिस ने फरार चल रहा दुष्कर्म आरोपी के मामा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 11 मई को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मुल्की नगर रावली महदूद में महिला से दुष्कर्म कर उसको जान से मारने की नीयत से लोहे रोड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर कमरे का ताला बंद करके भागने वाला रजत पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी को पुलिस तलाश कर रही है। लगातार फरार होने के चलते पुलिस ने आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अभियुक्त की सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि 12 मई को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत महिला से दुष्कर्म व मारपीट प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को महिला से दुष्कर्म के आरोपी रजत द्वारा घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल को छिपाने के लिए ले जाते समय अभियुक्त के मामा को हबीबपुर निवादा जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जाँच प्रकाश में आया कि अभियुक्त रजत पुत्र सतपाल को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके मामा विनोद पुत्र फुल्ला द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद भी घटना में प्रयुक्त बाइक को घर में छुपाकर अभियुक्त को अपने घर में शरण दी थी। और अगले दिन अभियुक्त रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा के आने पर अभियुक्त को उनके साथ भेज दिया। जिसके चलते पुलिस ने मामा को गिरफ्तार किया है, और महिला से दुष्कर्म के आरोपी रजत पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने कहा कि परिवार को जो भी सदस्य दुष्कर्म के आरोपी की मदद करेगा उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button