हरिद्वार

अनुभवहीन सीवर कार्यदायी एजेंसी ने उतरी हरिद्वार सहित अन्य स्थानों की जनता को दे दिए मौत के गड्ढे: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उतरी हरिद्वार की सड़को कालोनियों की गलियों में बारिश में भरते पानी कीचड़ में चोटिल होते स्थानीय निवासियों के उत्पीड़न पर जिला अधिकारी हरिद्वार से सीवर कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की। सुनील सेठी ने बताया कि जब अधिकारी धरातल पर आते ही नहीं साइडों पर मिलते ही नहीं तो अनुभवहीन कर्मचारी या इनके सुपरवाइजर कैसे काम कर रहे है वो कोई नहीं जान सकता। इनके मानक पूरे नहीं एक साथ सभी सड़के खोद छोड़ दी है बिना कंक्रीट बजरी पाइप मिट्टी से दबा दिए गए अब सड़के बैठ रही है गड्ढे पानी से भरे हुए है टाइल दोनों किनारों पर बैठ गई है कोई देखने वाला नहीं आम इंसान घरों में कैद है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। एजेंसी बिना मानकों के भारी अनियमिताओं से कार्य कर रही है जिसकी बड़े स्तर पर जांच हो तो एक बड़े भ्रष्टाचार भी इस कार्य में उजागर होगा। जनता में भारी आक्रोश है आप इस एजेंसी पर सख्त कार्यवाही करने की कृपा करते हुए अनुभवी एजेंसी से इस कार्य को करवाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से लाल यादव, दीपक उप्रेती, देव माहेश्वरी, सुशील शर्मा, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, हरीश अरोड़ा, गौरव कुमार, राजेश पांडे, महेश कालोनी,राजू जोशी, रमन सिंह, दीपक मित्तल, डॉक्टर स्मिथ ऐरन, राजेश भाटिया, मंगल शर्मा, हरि ओम तनेजा, निशा सिंह, अरुण बंसल सहित उतरी हरिद्वार के सैकड़ों निवासी कर रहे मांग।

Related Articles

Back to top button