मानवता फिर हुई कलंकित, चार साल के मासूम को बेसहारा छोड़ गए परिजन, कलियर पुलिस बनी फरिश्ता
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। पिरान कलियर क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। 11 सितंबर 2025 को दरगाह शरीफ के पास कलियर पुलिस के गश्ती दल को एक चार साल का मासूम यतीम बच्चा मिला, जिसे परिजन बेसहारा छोड़कर चले गए थे। हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियां और हेड कांस्टेबल जमशेद अली ने बच्चे को रेस्क्यू कर थाने पहुंचाया। करीब दो दिनों तक पुलिस बच्चे के माता-पिता और परिजनों का इंतजार करती रही। इस दौरान डीसीआरबी, एससीआरबी और अन्य पोर्टलों पर भी खोजबीन की गई, लेकिन परिजनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। आख़िरकार 13 सितंबर को मेडिकल और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया और अनाथ आश्रम हरिद्वार में दाखिल कराया गया। पुलिस की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और कलियर पुलिस को फरिश्ता बता रहे हैं।