हरिद्वार

हरिद्वार में गोलीकांड: हरियाणा पुलिस पर बदमाश की अंधाधुंध फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर घायल, एम्स रेफर

हरिद्वार पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी व चेकिंग अभियान तेज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। शनिवार शाम हरिद्वार रोडवेज बस अड्डा अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।
हरियाणा पुलिस की टीम पर कुख्यात बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

हमले में पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थिति नाजुक होने के चलते उसे मेला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

Oplus_16908288
मिली जानकारी के अनुसार, जींद पुलिस को इनपुट मिला था कि एसपी जींद को धमकी देने वाला कुख्यात अपराधी हरिद्वार में छिपा हुआ है।
Oplus_16908288
सूचना पर टीम हरिद्वार पहुंची और बस अड्डे के पास घेराबंदी की। तभी अचानक बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
Oplus_16908288
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकाबंदी व चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए।
Oplus_16908288
वहीं सीओ सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार वांछित की तलाश में विशेष टीमें तैनात कर दी गई हैं। पूरे जिले और सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Oplus_16908288
एसएसपी ने सख्त संदेश देते हुए कहा दहशत फैलाने वाले बदमाशों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button