हरिद्वार

व्यापारियों ने की बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग

संगठित रूप से लड़ी जाएगी व्यापारियों के हितों की लड़ाई: डा० विशाल गर्ग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। व्यापारियों ने बैठक कर प्रशासन से बस अड्डा के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जाहन्वी मार्केट को लेकर भ्रम को दूर करने की मांग की है। भूपतवाला स्थित कुमार भवन कुम्हार धर्मशाला में आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए और व्यापारियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। व्यापारियों ने प्रशासन से अपील भी की कि व्यापारियों और व्यापार से जुड़ी योजनाओं पर व्यापारियों से बात कर स्थिति स्पष्ट की जाए। डा० विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी हमेशा से शासन और प्रशासन का सहयोग करते आए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के अधिकारों की लड़ाई संगठित रूप से लड़ी जानी चाहिए। डा० गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से मिलकर बस अडडे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जाहन्वी मार्केट के मुद्दे पर चर्चा करेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि किसी भी बयानबाजी और अटकलबाजी पर ध्यान न दें और संगठित रहें।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा और मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि बस अड्डे को शहर से बाहर शिफ्ट करने, कॉरिडोर और जाह्नवी मार्केट को लेकर चल रही अटकलबाजियों और बयानबाजी की वजह से व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिससे व्यापारी वर्ग मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इन मुद्दों पर व्यापारियों को स्पष्ट संदेश दिया जाए और भ्रम को जल्द से जल्द दूर किया जाए। तेज प्रकाश साहू, आदेश मारवाड़ी और योगेश भारद्वाज ने कहा कि व्यापारियों के दिमाग में कई सवाल हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से जुड़े तमाम मुद्दो पर स्थिति स्पष्ट की जाए। शिवकुमार कश्यप’ ने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। कुंभ मेले में हरिद्वार का व्यापारी निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों के बीच आकर सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए। कनखल क्षेत्र के व्यापारी द्वारा भी दक्ष मंदिर, झंडा चौक, एवं सतीघाट मार्ग को लेकर भी स्थिति को व्यापारियों के समक्ष रखना चाहिए। बैठक में प्रवीण शर्मा, मनोज सिरोही, शिवकुमार कश्यप, तेज प्रकाश साहू, बादल गोस्वामी, योगेश भारद्वाज, विशाल गर्ग, अजय दीपक गुप्ता, रामकिशोर, अनुज गुप्ता, पारस जैन, आदेश मारवाड़ी, संतोष गुप्ता, विमल सक्सेना, मयंक मूर्ति भट्ट, विशाल मूर्ति भट्ट, निशा गुप्ता, विवेक गुप्ता, हरीश और अश्वनी कुमार सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button