हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने कोतवाली परिसर आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाया दीपावली का जश्न

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोतवाली परिसर में अपने अंदाज में दीपावली का जश्न मनाया। पुलिसकर्मियों ने पटाखे, फुलझड़ियां और अनार जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाइयां दीं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि दीपावली के दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू कराने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार मुख्य बाजारों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए भी बेहतर सुविधाएं दी गईं। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई।
एसएसआई खर्मेंद्र गंगवार भी पुलिस टीम के साथ आतिशबाजी में शामिल रहे। पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में जमकर पटाखे फोड़े और दीपावली का जश्न मनाया। क्षेत्र के स्थानीय लोग भी पुलिस द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव में शामिल हुए। पुलिस और जनता के बीच यह सामंजस्य और उत्साह का माहौल देखकर सभी ने इस पहल की सराहना की। पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने अपनी पूरी टीम को त्योहार के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया और उनके समर्पण की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button