मां भगवती के प्रथम जागरण में भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण, गणमान्यों ने पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मां भगवती का प्रथम भव्य जागरण मयूर विहार स्थित वेंकट हॉल में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मां का गुणगान किया तथा सुंदर भजनों का आनंद लिया। श्री राम दरबार ट्रस्ट समिति द्वारा मां भगवती के प्रथम जागरण का शुभारंभ जोत जलाकर किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक राजकुमार लक्खा, भजन गायिका निधि साहिल तथा सोनम शर्मा ने देर रात तक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। मां के भजनों पर भक्तगण भक्ति में लीन होकर झूमने लगे। कार्यक्रम में पहुंच पूर्व मेयर गौरव गोयल ने पूजा-अर्चना कर मन का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि श्री राम दरबार ट्रस्ट समिति द्वारा पहली बार यहां माता के जागरण का आयोजन किया है और निश्चित ही यह मां के भक्तों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन तथा पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि सभी भक्तों को माता का आशीर्वाद इस जागरण में प्राप्त होगा। मां सबका कल्याण करने वाली है और सभी के कष्टों को हरने वाली है। इस दौरान समिति की ओर से अजय गुप्ता, भूपेंद्र सक्सेना, रंजन सक्सेना, वरुण सक्सेना, उपेंद्र सक्सेना आदि ने अतिथिगणों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।