हरिद्वार

रेलवे हरिद्वार कुली संगठन की बैठक, 20 नवंबर को धरना प्रदर्शन का ऐलान

ई-रिक्शा के चलते कुलियों के जीवन-यापन पर गहरा संकट, रेलवे पर लगाए आरोप: राजू मनोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय कुली संगठन के आह्वान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 20 नवंबर 2025 को प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक धरना प्रदर्शन का आयोजन रेलवे स्टेशन पर रेलवे कुली संगठन हरिद्वार के द्वारा किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजू मनोचा ने कहा की रेलवे स्टेशन पर चल रही बैटरी ई-रिक्शा के द्वारा समान लगेज उठाने पर कुलियों के जीवन यापन पर गहरा संकट आ गया, वह अपनी रोजी-रोटी के संकट पर अत्यंत चिंतित है। लेकिन मंडल रेल मुरादाबाद के अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं और वह इन गरीब निचले स्तर के मजदूरों की कोई भी बात सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल और केवल ई रिक्शा चलवा रहे ठेकेदार से मिली भगत कर बीना रेलवे के नियमों का पालन करते हुए संचालित करने की अनुमति दे रहे है। वहीं दूसरी ओर कुली यूनियन के अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि हम किसी भी सूरत में बिना नियमों के इन ई रिक्शा का संचालन नहीं होने देंगे, जबकि रेलवे बोर्ड ने भी नियमों के विरुद्ध ई रिक्शा संचालन पर अपनी गाइडलाइन जारी की थी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल के अधिकारी जिनको हमने कई बार इस संदर्भ में ज्ञापन के माध्यम से और विशेष रूप से प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर सम्मानित मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एवं सम्मानित प्रवर वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद अपनी इस व्यापक समस्या के बारे में बताया था। इस मौके पर निजाम अली, रिजवान गुलजार, राम मुराद, पप्पू राम, मूरत, रंगीलाल गुड्डू, हितेश स्टेशन पर कार्यरत सभी कुलियों ने 20 तारीख को होने वाले धरना प्रदर्शन पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का फैसला लिया इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक महोदय उत्तर रेलवे हरिद्वार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button