हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार आज राष्ट्रीय सनातनी संगठन के द्वारा कवि सिंह सनातनी व राष्ट्र भक्त गायिका द्वारा की जा रही सनातन यात्रा में मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि में भव्य श्री कृष्ण मंदिर बनाए जाने व हिन्दू संगठित होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने हेतु एक पद यात्रा निकाली जा रही है जो कि हरिद्वार से मथुरा तक पवित्र गंगा जल लेकर पद यात्रा निकाली जा रही है। Oplus_16908288
जिसमें आज राष्ट्रीय सनातनी संगठन के द्वारा कवि सिंह का हरिद्वार में भव्य स्वागत किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी के आवास से धाम कॉलोनी सलेमपुर पर रात्रि विश्राम, जलपान व्यवस्था की गई। रात्रि विश्राम के बाद प्रातः पद यात्रा पर निकली राष्ट्र भक्त गायिका कवि सिंह का बहादराबाद में बाईपास पर महाराजा भागीरथ की प्रतिमा स्वरूप चित्र भेंट करते हुए उनकी इस कठिन यात्रा को सफल एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। Oplus_16908288
स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य प्राणनाथ, पंकज सैनी, कुलवीर चौधरी, गौरव श्री वास्तव, प्रदीप शर्मा, दीपक भारद्वाज, अलका सैनी, संगीता प्रजापति, पुष्पा, अपूर्वा, प्रियांश, सागर शर्मा, रश्मि यादव,आर्यन, संजीव वर्मा, सोनू राजपूत, निशा चौधरी, भवानी सिंह, मानवी सिंह, नीतिका सिंह, नीतू सिंह, सार्थक सैनी, पायल यादव, विभा कुशवाहा, सरोज आदि शामिल रहे।