रुड़की

7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 को दबोचा

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे से जुड़े ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार के आदेश एंव क्षेत्राधिकारी महोदय रुड़की के निकट पर्येवेक्षण में कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध प्रभावी ढंग से अंकुश लग सकें। इसके लिये प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरी0 औऱ चौकी, हल्का प्रभारियों के साथ टीमें गठित की गयी है। जिसके तहत थाना क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तथा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को 5 नवंबर को गोशाला तिराहा के पास 02 युवकों को चैकिंग के दौरान रोका गया तथा पूछताछ कि गयी तो पहले युवक ने अपना नाम उवेश पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर तथा दूसरे युवक ने अपना नाम मुद्दसिर पुत्र शाहदाब निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंग नहर जिला हरिद्वार बताया गया। जिनके कब्जे से 07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर क्रमशः मु०अ०स 671/21 धारा 8/21 एन०डी०पी०एस एक्ट तथा मु०अ०स 672/21 धारा 8/21 एन०डी०पी०एस एक्ट पंजीकृत किया गया है। आज अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button