स्थापना दिवस पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं, उत्तराखंड का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित: प्रशांत राय
अविनाश गुप्ता जिला सवांददाता हरिद्वार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय ने सभी प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ के उत्तराखंड अध्यक्ष प्रशांत राय ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर चुका है और निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। लेकिन अभी भी उत्तराखंड राज्य के विकास का सपना अधूरा है। सभी प्रदेशवासियों को मिलकर सपनों का उत्तराखंड बनने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी देवभूमि उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को का राज्य बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान देकर उत्तराखंड को भारत का सबसे स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है। आम आदमी पार्टी की सरकार चुने जाने पर प्रदेश के विकास का सपना पूरा होगा। प्रदेश को बेरोजगारी, पलायन की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस मौके पर पवन ठाकुर, रणधीर सिंह, जुबेर अली, अनवर अंसारी, अतीक अहमद, महावीर, अवतार सिंह, सुमित कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।