रुड़की

शांतिभंग करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में शांतिभंग करने तथा हुड़दंग मचाने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये कढ़े निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश व क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऐसे झगड़ा और हुड़दंग मचाने वालो पर अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए व०उ०नि० व सभी चौकी, हल्का प्रभारियों के साथ चेतक पुलिसकर्मियों की टीमें बनाकर कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में 8 नवंबर को थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में 02 अभियुक्तों राजेश सैनी पुत्र नेत्रपाल, निवासी जाटोला दामोदरपुर, थाना कोतवाली देवबंद, सहारनपुर व ओवैस पुत्र जाहिद हसन, निवासी पठानपुरा सिविल लाइन रुड़की को लोक शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिन को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में का० सुरेन्द्रपाल, का० सुरेंद्र, का० अनिल व होमगार्ड सुखरम पाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button