हरिद्वार

संस्था ने किया महासफाई अभियान का आयोजन

अविनाश गुप्ता जिला सवांददाता हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। ओम ब्रिज निकट डैम कोठी में नवप्रभात विकास संस्थान एवं टीम अविरल के द्वारा एक महा सफाई अभियान का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया और गंगा एवं पर्यावरण की स्वच्छता एवं गरिमा हेतु सफाई कर लोगों को संदेश दिया गया। गंगा स्वच्छता हेतु संस्था के द्वारा निरंतर सफाई कार्यक्रम चलते रहते है, और गंगा स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास करती हैं, नवप्रभात विकास संस्थान की ओर से सपा प्रमुख ने नगर वासियों एवं पर्यटक को गंगा स्वच्छता के लिए संदेश दिया एवं आग्रह किया कि वह गंगा में प्लास्टिक ना डालें और हमेशा कचरे को अलग-अलग डब्बो में इकट्ठा करें। टीम अविरल की ओर से प्रणव नारंग ने सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद किया, और सभी को गंगा स्वच्छता के बारे जानकारी दी और प्लास्टिक से होनी वाले हानिकारक प्रदुषण को बताया कि प्लास्टिक को वजह से गंगा दिन प्रतिदिन प्रदूशित हो रही है। प्रतेयक वयक्ति की जिमेदारी है कि वह प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के बैग का प्रयोग करे। इस अवसर राव आरिफ जिला अध्यक्ष किसान यूनियन किसान, विनेश, सलमान, तालिब, राहुल, सुभम अरोरा, जसप्रीत, अनुषा, आदि उपस्तिथि रहे।

Related Articles

Back to top button