हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। शाह सकलैन एकेडमी के गुलाम बशीर सकलैनी ने बताया कि पिरान कलियर धर्म और आध्यात्म की ऐसी अनुपम नगरी हैं, जहां नित दिन सूफियों के मानव कल्याण का संदेश देते प्रवचन सुनाई देते हैं। इस कड़ी में आगामी 16 नवंबर को एक बेमिसाल कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। जिसमें बरेली शरीफ़ के खानकाहे शराफतिया के गद्दीनशीं हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर की आमद का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं। दरअसल विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक शाह सकलैन मियां पीरान कलियर जश्न ए गॉसुल वरा कॉन्फ्रेंस में 16 नवंबर को शिरकत करेंगे। जश्ने गोसुल बरा कॉन्फ्रेंस जगत में एक नई जान पैदा करेंगी। तो वहीं हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर का कलियर दौरा दिलो को इत्मीनान ओर सुकून देगा हज़रत मोहम्मद सकलैन मियां के पूरी दुनियां में करोड़ों चाहने वाले हैं। जहां एक ओर आपकी सरपरस्ती में चलने वाली सामाजिक संस्था शाह सकलैन एकेडमी शिक्ष, स्वास्थ्य और सामाज के कमज़ोर तबके की हर जरूरी मदद पूरी कर रहीं हैं। वहीं दुनियां के कोने कोने से लोग बरेली पहुंचकर रूहानी फैज हासिल कर रहे हैं। मियां हुज़ूर दो दिवसीय कलियर दौरे पर विभिन्न सामाजिक ओर मज़हबी प्रोग्राम मे शिरकत करेंगे। 16 नवंबर को रात्रि जश्ने गौसुल बरा कॉन्फ्रेंस में तकरीर फरमाएंगे और अपने चाहने वालों के दिलों को सुकून बख्शेंगे। 17 नवंबर को जुलूस ए गौसिया पर हुज़ूर सरकार साबिर पाक रजि. की बारगाह में हाजरी पैश करेंगे और तमाम आलम के लिए दुआ ए खैर फरमाएंगे।