डीजीपी का आदेश सीपीयू पुलिस कर्मियो की गृह जनपद मे नही होगी तैनाती
वेद प्रकाश चौहान सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने सीपीयू यूनिट के सम्बन्ध मे आदेश जारी करते हुए कहाँ है कि अब सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मियो की तैनाती उनके गृह जनपद मे नही होगी। पूर्व मे सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मियो की तैनात गृह जनपद मे हो जाती थी किन्तु अब महानिदेशक पुलिस कार्यालय के नये आदेश के मुताबिक सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मियो को भी अन्य जनपद मे अपनी सेवाए देनी पडेगी। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने उक्त के सम्बन्ध मे सख्ती से आदेश जारी करते हुए सम्बन्धित को इस पर तत्काल अमल करने की हिदायत दी है, पुलिस महानिदेशक कार्यालय के नये आदेश के बाद सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मियो मे हडकंप मच गया है, आपको बताते चले कि पूर्व मे एक आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा सूचनाधिकार के तहत ये खुलासा किया गया था, कि सीपीयू यूनिट बनाने के सम्बन्ध मे निर्वतमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने आदेश ही जारी नही किया है, इसलिए सीपीयू यूनिट गैर संवैधानिक तरीके से कायम की गयी है, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा दिये गये नये आदेश के सम्बन्ध मे आम समाज के लोगो का भी कहना है कि पुलिस महानिदेशक द्वारा सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मी अन्य जनपद मे सेवाएं दे सकेंगे जो बिल्कुल सही निर्णय है, इससे सीपीयू यूनिट मे तैनात पुलिस कर्मियो का हौशला बढेगा जब वो अन्य जनपद मे अपनी ईमानदार छवि का लोहा मनवायेगे।