नॉनवेज के होटलों पर नहीं रुक रहा अवैध शराब परोसने का काम, होटल संचालकों के हौसले बुलंद
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
धर्म नगरी मे नशा भरपूर मात्रा मे उपलब्ध पुलिस नाकाम
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के समस्त क्षेत्र मे लगातार नशे का अवैध कारोबार जारी है, अवैध शराब, नशे के इंजेक्शन, स्मैक आदि का काम बखूबी पुलिस की नाक के नीचे जारी है, कस्साबान, वाल्मिकी बस्ती, पीठबाजार, संजयनगर टिबडी, जगजीतपुर, लेबर कलोनी, बी०एच०ई०एल मे लगातार अवैध शराब का धन्धा जारी है, ट्रक यूनियन ज्वालापुर मे नॉनवेज की दुकानो पर खुल्लम खुला शराब परोसी जा रही है, समाचार पत्र मे समाचार प्रकाशित होने पर नॉनवेज ढाबा मालिक कहते है इससे क्या फर्क पडेगा समाचार पत्रो मे तो इस तरह की खबरे छपती है, पुलिस अपनी जिम्मेदारी से मुँह फेर रही है, कमाल की यह बात है, पुलिस किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही कर रही है, यदि कोई आदमी पुलिस को अवैध कारोबार की सूचना देता है, तो पुलिस छापा मारी की तैयारी करती है, जिस स्थान पर जाना हो वहाँ पहले से खबर पहुँच जाती है, जब पुलिस वहाँ पहुँचती है, तो कुछ भी नही मिलता है, इससे यह बात साबित हो जाती है, कि अवैध कारोबार के धन्धे मे पुलिस के कुछ आदमी लिप्त होने की आशंका जाहिर होती है, यह पुलिस के आला अधिकारियों का काम है, कि खुफिया तन्त्र से जाँच कराकर ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करनी चाहिए, क्योंंकि अवैध कारोबार के धन्धे से जिसमे शराब, नशे के इंजेक्शनो से आने वाले भारत का भविष्य खतरे मे पड रहा है। गली-गली मौहल्लो मे छोटे-छोटे बच्चे आपको यह बता देगे कि शराब और नशे के इंजेक्शन कहाँ मिल रहे है, क्या यही है, भारत का विकास है कि आज हमारा देश भारत नशे मे कहा पहुँच गया है, कितने बडे रूप मे भारत मे नशे का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, आखिर कब तक जन समुदाय को इन परिस्तिथियों का सामना करना पडेगा, अवैध कारोबार करने वाले लोगो के अन्दर से पुलिस का डर निकल गया है, कारण पुलिस का झुकाव गलत काम करने वालो की तरफ है, यही कारण है, कि आज हमारे देश मे अवैध कारोबारी बडे ही निडर होकर अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है, क्योकि पुलिस का डर इनके दिलो से निकल चुका है। पुलिस के बडे अधिकारियों से अपील है, कि लगातार बढ रही नशे की अवैध सामग्री पर और इस कारोबार को करने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही करे ताकि भारत का भविष्य सुरक्षित रहे जिसमे आपके बच्चे भी हो सकते है।