हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने 128 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को दबोचा, दवाखाने की आड़ में करता था स्मैक का कारोबार

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत आज नारकोटिक सेल हरिद्वार और कोतवाली रानीपुर की संयुक्त टीम द्वारा सलमान पुत्र दिलशाद निवासी बुड्ढा हेड़ी, हाल निवासी हमदर्द दवाखाना भाईचारा गली, गली नंबर 6 को 128 ग्राम स्मैक के साथ रेगुलेटर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। सलमान हमदर्द दवाखाना नाम से दुकान चलाता था। तथा दवाखाने की आड़ में पकड़ी गई स्मैक को छोटे-छोटे पैकेट के रूप में लोगों को बेचने का काम करता था। जिसे पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक रानीपुर, नरेंद्र बिष्ट प्रभारी निरीक्षक नारकोटिक्स सेल, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल संतराम, कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल पूरन दानू, कांस्टेबल रियाज, कांस्टेबल दीपक चौधरी नारकोटिक सेल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button