सीडीएस बिपिन रावत का निधन राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति: अरविंद
राव ज़ुबैर पुंडीर उत्तर प्रदेश प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव ज़ुबैर पुंडीर) बागपत। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के रहने वाले युवा समाजसेवी अरविंद शर्मा ने हेलीकॉप्टर हादसे में देश की तीनों सेनाओं के सेनानायक सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। अरविंद शर्मा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक ऐसा नाम था, जो सख़्त और सटीक फ़ैसले लेने के लिए विख्यात था। देश के पहले चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ बनने से पहले जनरल रावत थल सेना प्रमुख थे। उन्होंने इस पद पर रहते हुए कई अहम फ़ैसले लिए और उन्हें अंजाम तक पहुँचाया। कहा कि उनका निधन वास्तव में राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। अंत में उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।