कई गांवो की सैकड़ों महिलाओं को शाल उढाकर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार व उनकी पत्नी समाजसेवी सोनिया शर्मा ने दिया सम्मान
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार और उनकी पत्नी समाजसेवी सोनिया शर्मा ने अपने लक्सर स्थित कार्यालय पर एक महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को शाल चादर उढाकर उन्हें सम्मान दिया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार और उनकी धर्म पत्नी समाजसेवी सोनिया शर्मा ने महिलाओं की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं का जल्दी समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड बने 21 वर्ष हो चुके हैं मगर इस क्षेत्र की महिलाएं को अब भी चिंताएं सता रही है, कि उनके छोटे बच्चे और 12वीं के बाद उनकी बेटियां दूर-दूर स्कूल होने की वजह से स्कूल नहीं जा पाती, जो की बड़ी दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने लगभग 600 महिलाओं को सम्मान देते हुए कहा कि इंसान का सबसे बड़ा धर्म गरीब जनता की मदद करना है आज हमें जो जनता की मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, उसे हम भुला नहीं सकते हम सदैव संघर्ष करते रहेंगे। कि उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन ही जनता की मदद करना उन्हें सम्मान दिलाना है।