हरिद्वार

जन संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई संपन्न, घूसखोरी को लेकर हुई चर्चा

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज जन संघर्ष मोर्चा ने कनखल में एक बैठक की।।बैठक को संबंधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा की आए दिन रिश्वत मामले में पकड़े जा रहे सरकारी कर्मचारी अधिकारियों की गिरफ्तारी ये साबित करती है की राज्य में कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है, कोई भी काम बिना घूसखोरी के कोई विभाग करने को तैयार नहीं है। उन्होंने पौड़ी में शिक्षा विभाग ऑफिसर की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी पर कहा कि अब शिक्षा विभाग जो अपनी कार्यशेली से शिक्षा का बाजारीकरण तो कर ही चुका है, अब घूसखोरी की शिक्षा भी देगा जन संघर्ष मोर्चा इस भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करता है संचालन करते हुए प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि वन विभाग और उद्यान विभाग की मिलीभगत से कालोनाइजर व बड़े उद्योगपति हरे भरे बागों को उजाड़ रेगिस्तान बनाने में लगे है। उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा की कल हुए एक बहुत बड़े आयोजन के लिए भी कई फलदार वृक्षों की कुर्बानी दी गई जो कि निंदनीय है सुंदर उपाध्याय ने कहा की एक संत के गुरुकुल के नाम पर बड़े आयोजन पर गंगा किनारे बैठे गंगाभक्त स्वामी मातृसद्न ने गुरुकुल को खत्म कर कब्जे का आरोप लगाकर आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है, जो सोचने को मजबूर करता है कि क्या अब गुरुकुल का भी बाजारीकरण होगा। बैठक में बिजेंद्र शीर्ष वाल, राजन शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, प्रशांत शर्मा, एसएन शर्मा डॉक्टर राकेश, विवेक चंचल, रणवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button