आप ने कि 12 विधानसभाओं में मीडिया प्रभारीयों की नियुक्ति
अविनाश गुप्ता हरिद्वार जिला प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता हेमा भण्डारी द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जिले के 12 विधानसभाओं में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की गई। जिसमें हरिद्वार विधानसभा से ललित वालिया को प्रभारी, आशीष गौड़ को सह प्रभारी, हरिद्वार ग्रामीण से अभिषेक, ज्वालापुर से आशीष चौहान, लक्सर से मनीष, खानपुर से नरेश कुमार, रुड़की से प्रिंस नरेश, कलियर से सवेज, भगवानपुर से संदीप, झबरेड़ा से मोहित, मंगलोर से सनिदेव सैनी, ऋषिकेश से जगदीश कोहली को विधानसभा प्रभारी पद पर नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने नववर्ष की शुभकामनाये देते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपनी-अपनी विधानसभा में अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करेंगे। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमा भण्डारी ने बताया कि तीन तारीख को पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक एवं मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल देहरादून में परेड ग्राउंड सभा को संबोधित करेंगे और नो सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।