हरिद्वार

एसबीआई में नये नोट लेना हुआ टेड़ी खीर साबित, ग्राहकों में रोष

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। भारत का सबसे बड़ा बैंक कहलाने वाला एसबीआई इन दिनों ग्राहकों की नाराजगी झेल रहा है, कारण नये नोटों का न मिलना। दरअसल आज कल शादियों का सीजन चल रहा है और लोगों को शादियों में अक्सर नये नोटों की बेहद आवश्यकता रहती है। इसी कड़ी में एसबीआई के ग्राहकों का कहना है कि जब भी बैंक में दस, बीस व पचास के नये नोट लेने जाओ, तो बैंक स्टाफ नये नोट न होने का बहाना बनाकर देने से मना कर देते हैं। वहीं एक दो ग्राहकों का कहना है कि बैंक में नये नोट न होने का सवाल ही नहीं उठता। ग्राहकों को नये नोट न देने पड़े इसके लिए बैंक स्टाफ विभिन्न तरह के बहाने बनाकर नये नोट देने से इंकार कर देते हैं। एक ग्राहक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 10 के नोट की करंसी लेने की एवज में कुछ ज्यादा रूपये देने पर बड़ी ही आसानी से नये नोट की गडडी मिल जाती हैं, जिससे ग्राहक अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। जब इस बाबत पर भारतीय स्टेट बैंक के मायापुर ब्रांच के चीफ मैनेजर संजय कुमार से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस तरह की बातों को बिल्कुल निराधार बताया और कहा कि बैंक में यदि नये नोट आएंगे तो ग्राहकों को अवश्य दिये जाते हैं। इस तरह की जो भी बात कह रहा है, वह सब झूठ है। बहरहाल आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि बैंक में नये नोट की करंसी लेना अब टेड़ी खीर साबित हो रही है, जिससे कहीं न कहीं ग्राहकों में असंतोष की स्थिति बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button