हरिद्वार जिले भर में रहेंगे 4 दिन शराब के ठेके बंद, शराब के शौकीनों के लिए खबर
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है हरिद्वार जनपद के सभी शराब के ठेके चार दिन के लिए बंद हो रहे है। हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव मतगणना और गणतंत्र दिवस को देखते हुए अगले चार दिन 22, 23, 25 ओर 26 को शराब के ठेके बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद निर्णय लिया गया है। नगर निकाय चुनाव की तिथि से 24 घंटे पूर्व शराब के ठेके बंद किए जाएंगे। ये मतदान पूर्ण होने के बाद खुलेंगे और मतगणना से लेकर गणतंत्र दिवस तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। साथ ही नगर निगम व नगर पालिका परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा के 08 कि०मी तक परिधि तथा नगर पंचायतो के 04 कि०मी की परिधि के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह रोक लागू रहेगी। वहीं इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोल ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार शराब से संबंधित प्रतिष्ठान नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथि 23 जनवरी से 24 घंटे पूर्व से बंद हो जाएंगे, और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी को मतदान जारी रहने तक शराब ठेके बंद रहेंगे, उसके बाद ही उन्हें खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना की तिथि 25 जनवरी को शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे और अगले दिन गणतंत्र दिवस पर भी यह प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी ठेका स्वामी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त के सख्त कार्रवाई की जाएगी।